झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 23 जनवरी से गाडी सं 19305/06 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस(साप्ताहिक) तथा गाडी सं 12923/24 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस(साप्ताहिक) को इंदौर से आगे डॉ अम्बेडकर नगर तक बढाया जा रहा है। इंदौर से डॉ अम्बेडकर नगर के बीच उक्त गाडिय़ों को कोई ठहराव नही दिया गया है। बाकि सभी स्टेशनों पर उक्त गाडियों का ठहराव यथावत रहेगा।