झांसी। २२१०९ मुम्बई एलटीटी-हजरत निजामुददीन एसी एक्सप्रेस के बी-३ कोच में यात्रा के दौरान एक महिला से सह यात्री द्वारा छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी को यात्रियों ने पकड़ का धुनायी कर दी और झांसी स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने आरोपी को बंदी बना कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
बताया गया है कि २२१०९ मुम्बई एलटीटी-हजरत निजामुददीन एसी एक्सप्रेस के बी-३ कोच में सीट नम्बर ५९ पर अमरावती की एक महिला हजरत निजामुददीन के लिए यात्रा कर रही थी। इसी कोच में सीट नम्बर ६४ पर भुसावल से हजरत निजामुददीन की यात्रा कर रहे यात्री राजेश मिश्रा निवासी पण्डितपुरा विशनपुर थाना बेगूसराय बिहार ने उक्त महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। इस पर महिला के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने आरोपी यात्री को पकड़ कर धुनायी कर दी। यह हादसा भोपाल स्टेशन के निकट घटित हुआ। यात्रियों ने इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम को दी। इस पर ट्रेन के झांसी आने पर प्लेटफार्म नम्बर ४/५ पर मौजूद जीआरपी थाने के उप निरीक्षक संदीप सिंह हमराही मुख्य आरक्षी हरीमोहन व आरक्षी नरेन्द्र सिंह, रूपेन्द्र सिंह ने बताए गए कोच पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी का कहना था कि सीट पर जाने के समय धोखे से घटना घटित हो गयी। इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी में धारा ३५४ के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया।