- यादगिर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन
झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बीना-गुना खण्ड पर चल रहे अनुरक्षण कार्य को ध्यान में रखते हुए गाडी सं 51884/85 ग्वालियर – बीना- ग्वालियर पैसेंजर को बीना-गुना के मध्य एवं गाडी सं 12198/97 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस को गुना-भोपाल के मध्य 22 जनवरी से 29 फरवरी तक आंशिक रूप से निरस्त किया जा रहा है।
रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी सं 07423/24 यादगिर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यादगिर से 07423 गाड़ी 13 फरवरी गुरूवार को एवं नई दिल्ली से 07424 गाड़ी 17 फरवरी सोमवार को एक-एक फेरा लेगी। इस गाड़ी में एसएलआर 01, सामान्य 06, शयनयान 10 सहित कुल 21 कोच हैं।