झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के सहायक उप निरीक्षक वी0के0 पाण्डेय हमराह प्रधान आरक्षी एम0पी0 शर्मा, डी0के0 सिंह, महिला आरक्षी शकुन्तला को दौराने स्टेशन एरिया गस्त में प्लेटफ ार्म नम्बर 1 बेटिंग रूम के पास एक 17 वर्षीय बालिका संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना काल्पनिक नाम व पता रजनी निवासी थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि मां की डांट-फटकार से क्षुब्ध होकर गुस्से में घर से निकल कर झांसी स्टेशन पर आ गयी थी। बालिका को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही के लिए बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।