• तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, मतदान 16 को
    झांसी। झांसी मीडिया क्लब 2020 निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन के बाद अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 40 उम्मीदवार मैदान में थे, किन्तु बुधवार को नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के दो व प्रचार मंत्री पद के एक उम्मीदवारों द्वारा पर्चा वापस ले लिया गया। इससे अध्यक्ष व प्रचार मंत्री पद पर एक-एक उम्मीदवार रहने से उनका निर्वाचन निर्विरोध हो गया। बकाया पदों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं के जोर-शोर से सम्पर्क किया जा रहा है।
    झांसी मीडिया क्लब के निर्वाचन को लेकर गत रोज नामाकंन किये गये। जिसमें अध्यक्ष पद समेत सभी पदों पर कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन किये गये। वहीं बुधवार को नाम वापसी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के उम्मीदार शकील खान व अजय झा द्वारा अपने-अपने नाम वापस ले लिए गए जिससे अध्यक्ष पद पर केवल मुकेश वर्मा के उम्मीवार बचे रहे हैं। प्रचार मंत्री पद के उम्मीदवार राजीव सक्सेना द्वारा अपना नाम वापस लेने से इस पद पर रोहित झा अकेले उम्मीदवार रह गए हैं। इससे अध्यक्ष व प्रचार मंत्री पद पर दोनों निर्विरोध हैं। अब महामंत्री पद पर हेमेन्द्र ठाकुर व विष्णु दुबे, उपाध्यक्ष पद पर रवि शर्मा, दीपक चौहान व मनीष अली, संगठन मंत्री पद पर इमरान खान, राहुल उपाध्याय व अतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर रानू साहू, नीरज साहू व प्रभात साहनी, आय व्यय निरीक्षक पद पर पंकज भारती, आलोक श्रीवास्तव, कलाम कुरैशी, अजीत चौधरी व भूपेन्द्र रायकवार के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के पद हेतु उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। एल्डर्स कमेटी ने बताया कि 13 फरवरी को दोपहर 12 सर्किट हाऊस में उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें एल्डर्स कमेटी द्वारा सभी उम्मीदवारों को मतदान संबधी दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। ताकि मतदान के दौरान किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रकार की समस्या न हो। 16 फरवरी को सुबह 10 से 3 बजे तक पत्रकार भवन में मतदान व मतगणना प्रक्रिया होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।