• जिला कारागार का भी किया निरीक्षण
    झांसी। नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 के विरोध के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अमले द्वारा की जा रही कवायद के चलते आज जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने भ्रमण के दौरान बताया कि झांसी नगरी के अमन चेन के इतिहास को किसी भी दशा में बिगडऩे नहीं देंगे। यदि कतिपय असामाजिक स्वार्थी अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। आमजन से अपील है कि यदि क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को देखे तो सूचना अधिकारियों को दें।
    भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैरियर लगाकर संदिग्ध गडिय़ों की चैकिंग की जाये तथा बैरियर इस तरह लगाये जायें जिसमें गडिय़ां तेज गति से आ जा न सकंे। चौराहों पर अनावश्यक भीड़ न लगायें तथा दुकानदार अपने यहां लोगों को जमा न करें। कोई भी असामान्य घटना यदि संज्ञान में आये तो तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दें। चौराहों पर पुलिस फोर्स इस तरह डिप्लायड किया जाये कि सभी पर नजर रखी जा सके। जनपद में धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा। अधिकारी द्वय ने भ्रमण के दौरान 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति को भी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि सुपर जोनल व जोनल सर्किल भी अपनी तैनाती स्थल पर ही रहें और सतर्क होकर आवांछनीय तत्वों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि जनपद की शान्ति व कानून व्यवस्था को बिगडऩे नही दिया जायेगा।
    भ्रमण के दौरान इलाइट चौराहा, कानपुर चुंगी (एलआईसी बिल्डिंग) चौराहा, मेडीकल कालेज, पैरा मेडीकल बाईपास चैराहा, पाल कालोनी, ललितपुर बाईपास, शिवपुरी बाईपास, हंसारी, बिजौली आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जानकारी दें कि जनपद में धारा 144 लागू है, अत: 5 से अधिक लोग एकत्र न हों, अनावश्यक भीड़ न करें, कार्यवाही की जायेगी। दुकानों पर अनावश्यक लोग जमा न होए यदि कोई संदिग्ध नजर आता है तो उससे अवश्य पूछताछ की जाये। भ्रमण के बाद इसी क्रम में जिला न्यायाधीश झांसी के साथ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस मौके पर इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ संग्राम सिंह सहित विभिन्न थानों की फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे। उधर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास द्वारा थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में बैक चेकिंग की गयी व कस्बा मऊरानीपुर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया एवं आमजन को जागरूक कर सुरक्षा का अहसास कराया गया।