झांसी। एनसीआरएमयू की टीआरएस/डीजल शाखा के प्रतिनिधि मण्डल ने शाखा अध्यक्ष बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर उमरे को ज्ञापन देकर डीजल लोकोशेड की समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराया। इस दौरान बताया गया कि कई डीजल लोको शेड जैसे गोण्डा, बोकरो, इटारसी व उमरे के इलाहाबाद मण्डल में डीजल लोको मरम्मत तथा अनुरक्षण के कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस की रकम ५ हजार वार्षिक भुगतान किया जा रहा हैं परन्तु डीजल लोको शेड झांसी में अभी तक इस मद में भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में सीएमपीई डीके नायक को मेमोरेण्डम के माध्यम से इस सम्बन्ध में अवगत कराया जा चुका है परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी। अत: ड्रेस एलाउंस का भुगतान अतिशीघ्र किये जायें जिससे कर्मचारियों का आर्थिक लाभ की प्रािप्त हो सके तथा लोको अनुरक्षण की गुणवत्ता में और सुधार किया जा सके। डीजल लोको शेड झांसी में कर्मचारियों तथा सुपरवाइजर्स की अत्यधिक कमी होने के कारण काम का बोझ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिससे स्टाफ की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव तथा आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रिक्त पदों व डीजल हेल्पर के ६२ पदों का मांग पत्र मुख्यालय भेजा जा चुका है। पर्यवेक्षकों व सीधे कोटे सहित स्टाफ लगभग २०० से कहीं अधिक पद रिक्त पड़े हैं, इन पदों को अतिशीघ्र भरने की व्यवस्था की जाए ताकि लोको अनुरक्षण का कार्य प्रभावित न हो सके।
डीजल लोकोशेड झांसी के लगभग २६० पदों का सृजन मुख्यालय भेजा गया था जिसमें से १०२ पदों को रि-डिप्लाय कर दिया गया था शेष १५८ पदों को मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड भेजा गया था परन्तु अभी तक उक्त मद से सम्बन्धित कोई न्यू डेवलपमेंट यूनियन को प्राप्त नहीं हुआ है। लैब कैडर के ३ पद व ड्राइंग कैडर के २ एमएसई समर्पित पदों को यथा शीघ्र पुन: स्वीकृत कराये जायें जिससे प्रमोशनल चैनल खुले सके। ड्रेस व हाथ की धुलाई हेतु रिन या डिटॉल या सेवलॉन साबुन आवंटित किये जायें। सिलाई भत्ता अविलम्ब भुगतान करने की व्यवस्था किया जाये। डीजल लोका शेड के पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली प्रति माह सेल भत्ता २५ रूपये के स्थान पर प्रतिमाह ७५ रूपये किये जायें। स्टाफ एमेनेटिस का आईटम को ध्यान में रखते हुये उक्त क्रीम की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाये तथा रिनॉल क्रीम को पुन: इश्यू करने की व्यवस्था किये जाये। डीजल लोकोशेड झांसी बेस के लोकोमोटिव पीओएच/आईओएच के लिये डीजल लोकोश चारबाग के लिये भेजे जाते है परन्तु उक्त शेड की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण लोको विफलता बढ़ती जा रही है अत: डीजल लोकोशेड चारबाग के अलावा किसी अन्य शॉप में पीओएच/आईओएच के लिये लोको भेजे जायें। इस दौरान अयाज अहमद, राजकुमार शर्मा, गौरव सेंगर, अरुण दीक्षित, सतेन्द्र सिंह, अनिल कनौजिया, अशोक द्विवेदी, शंकर सिंह, बृज शर्मा, तेज सिंह मीना आदि उपस्थित रहे।