झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी के  निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को 02.35 बजे भगवन्तपुरा के पास जंगल में पुलिस मुठभेड के दौरान तीन बदमाशों को दबोच कर 2 तमन्चा देशी 315 बोर व 1 खोखा कारतूस एवं 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद कर लिया।

बताया गया है कि 28 सितंबर को थाना सदर बाजार प्र0 नि0 प्रमोद कुमार मय हमराही SI पुरुषोत्तम नारायण तिवारी, दिग्विजय सिंह, का0 विजय राजावत, ऋषिकेश व का0 चालक सुवनेश कुमार सरकारी गाडी नं0 UP 93 AG 0587 से सदिंग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग गोदाम भगवन्तपुरा के पास जंगल में घेराबंदी कर मुठभेड के दौरान 02.35 बजे तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। इनमें शेखर वाल्मीक पुत्र लल्लू R/0 लालमाटी थाना कोतवाली देहात जनपद दतिया (म0प्र0) मूल निवीस ग्राम रामपुरा थाना टहरौली जनपद झांसी के कब्जे से 1 अदद तमन्चा देशी 315 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियक्त इमरान पुत्र बबलू नि0 ओरक्षा गेट बाहर थाना कोतवाली जनपद झाँसी के कब्जे से 1 अदद तमन्चा देशी 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त रामू बाल्मीक पुत्र पप्पू नि0 कोछा भावर थाना नवाबाद जनपद झाँसी के कब्जे से 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिए। उक्त अभियुक्तगण किसी वारदात को करने की फिराक में थे। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा अन्य घटनाये भी कारित करना बताया है जिसकी गहनता से जानकारी की जा रही है ।

पुलिस जांच में आपराधिक इतिहास पता चला। इनमें अभियुक्त शेखर बाल्मीक पर तीन, इमरान पर दो, रामू बाल्मीक पर दो मुकदमे हैं।