झांसी। उभरे के झांसी मंडल के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को “स्वच्छ प्रसाधन दिवस”  मंडल चिकित्सा अधीक्षक आभा जैन तथा वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, मुरैना, चित्रकूट, उरई, महोबा, बांदा, दतिया, डबरा, खजुराहो सहित अन्य स्टेशनों पर प्रसाधन साफ़-सफाई की गयी तथा बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये I इस अवसर पर आम जनमानस में स्वच्छ सेनिटेशन संबंधी जागरुकता के प्रचार प्रसार के साथ साथ मंडल के सभी कार्यालयों,  स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय एवं विद्यालयों में प्रसाधन स्थलों एवं उनके आस पास साफ़-सफाई की गई I अभियान में मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी.लाउंज..व यात्री ट्रेनों में टायलेटों की सफाई, कोचिंग डिपों व यात्री ट्रेनों में  पानी की उपलब्धता, ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। मण्डल में सीवेज पाइपों की जॉच की गयी। नागरिकों को रेल परिसर एवं रेलवे ट्रैक को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया I