झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सरदार भगत सिंह की जयंती प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य अतिथि व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सरदार भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए और देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए ! आदित्य ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार अंग्रेजों से कम नहीं है किसान विधेयक का विरोध करने आंदोलन में जा रहे कांग्रेसियों को घर में ही कैद कर लिया गया ऐसा किसी सरकार ने आज तक नहीं किया है यह सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और ताकत के बल पर जनता की आवाज को दबाना चाहती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरविंद वशिष्ठ ने कहा की सरदार भगत सिंह और ने ब्रिटिश साम्राज्य राज्य की नींव हिला कर रख दी थी और लाहौर कांड में उन्होंने अंग्रेज अफसर जेपी सांडर्स को मारा उसी कांड में अंग्रेजों ने वीर भगत सिंह को फांसी की सजा सुना दी गई थी ! संचालन राजेंद्र रेजा ने व आभार जितेन्द्र भदोरिया ने व्यक्त किया ! सभा में इम्तियाज हुसैन, सुलेमान मंसूरी, प्रिंस कटियार अनिल रिछारिया, गिरजा शंकर राय, मजहर अली, मेवालाल भंडारिया आदि ने विचार व्यक्त किए ।