झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी में एक बैठक शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सीपरी बाजार ओवरब्रिज के पूर्ण नहीं होने से आम जनता व व्यापारियों को हो रही परेशानी पर आक्रोश व्यक्त किया गया। अध्यक्षीय भाषण में अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि ओवर ब्रिज को लेकर सीपरी बाजार में १५ फरवरी को हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा जिसमें व्यापारियों के समर्थन के लिये टोलियां बनाकर १३ व १४ फरवरी को ११.३० बजे टण्डन रोड से व्यापारियों से हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील करेंगे। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि सीपरी ओवरब्रिज अपूर्ण निर्माण के कारण महामारी बन चुका है। सभी इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर समस्या के हल के लिये योगदान प्रदान करें। हस्ताक्षर अभियान १५ फरवरी को १२ बजे दोपहर से प्रारम्भ होगा। उक्त अवसर पर इम्तियाज हुसैन, हैदर अली, मेवालाल, अभिषेक दीक्षित, राजकुमार यादव, शिवम नायक, शम्भू सेन, अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्रा, मुकुट बिहारी मिश्रा, अफसर खान, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, धन सिंह, दयालदास, राकेश अमरया, अनिल चक्रवर्ती, मनीष रायकवार आदि उपस्थित रहे। संचालन मजहर अली ने व आभार भरत राय ने व्यक्त किया।












