झांसी। भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में गत दिवस जिला प्रशासन झांसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महानगर युवा व्यवसायी एवं व्यापारी नेता पुनीत अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मण्डल आयुक्त डा.आदर्श सिंह, झाँसी परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए भाजपा नेता पुनीत अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि भाजपा नेता पुनीत अग्रवाल उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री भी हैं तथा सदैव व्यापारियों के हित चिंतन के साथ बुंदेलखण्ड में युवा व्यवसायी कैसे आगे बढें इस ओर सतत प्रयत्नशील रहते हैं। उन्हें मिले इस सम्मान पर उनके मित्रों, शुभचिन्तककों एवं नगर के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।