– थाना पूंछ पुलिस ने 72 घंटे में अंधे कत्ल का किया अनावरण, डाक्टर व नौकर को दबोचा

 

झांसी। कानपुर-झांसी हाईवे पर थाना पूंछ क्षेत्र अंतर्गत सर्विस रोड पर 21 दिसंबर को अज्ञात 58 वर्षीय महिला के शव प्रकरण को पुलिस ने सूझबूझ व मेहनत से 72 घंटे में सुलझा कर अनावरण कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी सेवानिवृत्त चिकित्सक व उसके नौकर को दबोच कर हत्या व साक्ष्य मिटाने में प्रयुक्त सामग्री व कार को बरामद कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।

दरअसल, 21 दिसंबर को प्रातः थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे कानपुर-झाँसी मार्ग के सर्विस रोड पर अज्ञात 58 वर्षीय महिला का शव पाया गया था। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा पहुँच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ही फाँरेन्सिक टीम व डांग स्काव्ड बुलाया गया था। चूकिं महिला अज्ञात थी इसलिये उसकी शिनाख्त किया जाना अत्यन्त चुनौतीपूर्ण कार्य था। आसपास के दर्जनों गाँवों से लोगों को बुलाकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया किन्तु शिनाख्त नहीं हो पायी थी फलस्वरूप उसका पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु झाँसी भेजा गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल शिनाख्त व अन्य जाँच की कार्यवाहियों हेतु थाना स्तर से टीमें गठित की गयी थीं। उक्त गठित टीमो द्वारा निरन्तर प्रयास के फलस्वरूप मृतिका की शिनाख्त सावित्री देवी पत्नी कमलेश नाई निवासी ग्राम सेसा थाना पूँछ के रूप में हुयी थी। मृतिका के पति कमलेश व उसके पुत्र अनिल द्वारा 22 दिसंबर को पीएम हाउस जाकर मृतिका को शिनाख्त करने के पश्चात चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम के परिणाम से मृतिका की मृत्यु का कारण गला घोटना पाया गया था जिसके आधार पर मृतिका के पति कमलेश सविता की तहरीर पर धारा 302/201 बनाम डा0 भगवत दास आदि पंजीकृत कराया गया था ।    इस प्रकरण की विवेचना प्रभारी निरीक्षक पूँछ विमलेश कुमार द्वारा तत्काल सम्पादित करते हुये वृहद रूप से साक्ष्य संकलित किया गया। मृतका के घरवालों से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह किसी परिचित से मिलने जा रही है नाम बताकर उसे घर पर छोड़ कर वापस चला आया था । बताए गये स्थान की जांच पड़ताल की गई तो मौके पर बोरे व कम्बल के टुकड़े, तार की डोरी, टूटी हुई सरसो आदि साक्ष्य पाये गये। जिसके आधार पर आरोपियों से पूछताछ की गयी तो बताया कि मृतका शराब पीने की आदि थी। वह आये दिन शराब पीकर गाली गलौज करती थी। इसी प्रकार मृतिका द्वारा शराब पीकर गाली गलौज करने लगी जिस पर वाद विवाद बढ़ गया और आवेश में आकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शाम को डा भगवत ने अपने नौकर की मदद से गाडी में शव को ले जाकर सड़क के किनारे डाल दिया था।

मृतिका को जिस स्थान पर मारा गया था उस स्थान की पहचान सेवा निवृत्त डा0 भगवत प्रसाद के सरसों के खेत के रूप में हुयी, वहीं से रक्त रंजित घटना स्थल चिन्हित किया गया तथा आसपास बारीकी से निरीक्षण करने पर डा0 भगवत दास के मकान के पिछले दरवाजे के पास व घर के अन्दर से जिस तार की डोरी से मृतिका के शव को बाँध कर ले जाया गया था वह तार बरामद हुआ तथा जिस मारूति 800 कार से शव को ठिकाने लगाया गया था वह कार बरामद हुयी मृतिका का बैग व उसका सामान डा0 भगवत दास के परिसर से बरामद हुआ जिस रास्ते से मृतिका के शव का परिवहन किया गया था। उक्त रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उसके वीडिय़ो भी प्राप्त हुये। कार से रक्त रंजित सीट के टुकङे व सरसों के पौधे मिले तथा अभियुक्त परशुराम पाल के पहने हुये सर्ट में रक्त के छीटे पाये गये जिसके आधार पर पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया । पुलिस ने आरोपी डा0 भगवत प्रसाद पुत्र रामानन्द गुप्ता नि.कस्बा व थाना पूँछ जिला झाँसी (उम्र 72 वर्ष) (स्वास्थय शिक्षा अधिकारी रिटायर्ड) व नौकर परशुराम पाल पुत्र सुखलाल नि.कस्बा व थाना पूँछ जिला झाँसी (उम्र 47 वर्ष)

अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश कुमार, उ0नि0 श्री बृजेश कुमार साहू, बिपिन कुमार, दिनेश कुमार त्रिपाठी, नीरज कुमार, का0 अमरेन्द्र कुमार, अंकुश कुमार, आर्यन यादव, प्रभात कुमार, चालक उमेश बाबू थाना पूंछ झांसी। उपरोक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 11000 रुपए से पुरूस्कृत किया गया ।