झांसी लखनऊ इंटरसिटी में जनरल टिकट पर भी सफर

झांसी। कानपुर ट्रैक पर नंदखास- मोंठ- एरच रोड- पिरौना स्टेशन के बीच दूसरी लाइन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते झांसी से प्रतिदिन सुबह 6.15 बजे चलने वाली 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी का संचालन 12 से 22 दिसंबर तक बंद चल रहा था। इस ट्रेन का 23 दिसंबर से दोबारा संचालन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं इस इस गाड़ी में 23 दिसंबर से जनरल टिकट पर सफर शुरू हो गया है। इसके अलावा 31 दिसंबर से ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में भी अनारक्षित टिकट की सुविधा मिलने लगेगी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते अभी तक दोनों ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट के यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही थी।

कानपुर ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। इनमें 12597 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस, 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज गोरखपुर एक्सप्रेस, 12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस, 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस, 11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस, 11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस, 09465 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस, 09466 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस, 11109 झांसी लखनऊ एक्सप्रेस, 11110 लखनऊ झांसी एकसप्रेस शामिल थीं। इसी प्रकार 22121 लोकमान्य लखनऊ एक्सप्रेस, 22122 लखनऊ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 20413 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस, 20414 इंदौर वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया था। उक्त सभी ट्रेनों का संचालन 23 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया था। वह ट्रेनें भी अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।