• अब सीमीफाइनल में होगा सुल्तानपुर से मुकाबला
    उरई। डॉ भारती स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को कानपुर और झासी के बीच हुए मुकाबले में कानपुर ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत झांसी को 40 रन से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में उसकी भिड़न्त सुल्तानपुर से होगी।
    इंदिरा स्टेडियम में दो अच्छी टीमों के बीच बेहतर मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कानपुर ने बल्लेबाजी को चुना और इसे सही भी सिद्ध किया। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपना लिया। सर्किल नियमों का फायदा उठाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया गया। पहले विकेट के रूप में 60 रनों की साझेदारी हुई। आदर्श ने सिर्फ 26 गेंद पर 40 रन बनाए। इसके अतिरिक्त अंश के 35 और वेदांश के 28 रन की बदौलत कानपुर ने 29.2 ओवर में 167 रन बनाए। टर्फ विकेट के लिए यह अच्छा स्कोर था। झांसी ने बीच के ओवरों में बढिय़ा गेंदबाजी कर स्कोर पर थोड़ा लगाम लगाई। धर्मेंद्र ने चार और आरिफ ने तीन विकेट लिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम शुरू से दबाव में थी। बल्लेबाज आक्रामक स्ट्रोक नहीं लगा पाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने से टीम पर रन रेट का बोझ भी बढ़ गया। अर्पित और प्रभात ने पारी को संवारने की कोशिश जरूर की पर दोनों के आउट होते ही झांसी की हार निश्चित लगने लगी। जीत मान कर कानपुर ने मैच को थोड़ा ढीला छोड़ा तो पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ रन बढ़ा लिए। 30 वें ओवर की आखिरी गेंद पर झांसी की पूरी टीम 127 रन पर आउट होकर कानपुर से 40 रन से मैच हार गई। प्रभात ने 29 और अर्पित ने 19 रन बनाए। गेंदबाज शशांक अवस्थी को तीन और जेवन, सतनाम को दो-दो विकेट मिले।अम्पायरिंग डॉ राकेश द्विवेदी, मुबीन खान ने और स्कोरिंग ब्रजेन्द्र ने की। इस मौके पर डेवलपमेंट कमेटी के चैयरमैन श्याम बाबू, सचिव विकास शर्मा, नीरज पाठक, शरद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, विनय सेंगर, कोच फिरोज चांद, सलमान खान, मनमोहन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।