झांसी। पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह की अध्यक्षता में डीजल-पेट्रोल पंप एसोशिएसन एवं ट्रैफिक वार्डन, नागरिक सुरक्षा संगठन के मध्य सडक सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर यातायात पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। पेट्रोल पंप मालिकों को कहा गया कि बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल न दें और पुलिस का पूर्ण सहयोग करें जिससे झांसी में एक बेहतर यातायात व्यवस्था लागू हो तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस दौरान पम्प संचालकों आदि ने यातायात सुधार हेतु विविध सुझाव दिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आदेशित किया गया कि 03 सवारी तथा बिना हेलमेट चलने वालों पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाये। इसका अनुपालन कड़ाई से किया जाये, अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।