पुलिस व अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, महिला की बरामदगी हेतु बुनिमो अध्यक्ष ने किया धरना प्रदर्शन 

एसएसपी के आश्वासन पर धरना हुआ स्थागित, पुलिस ने मांगी दो दिन की मोहलत

झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने मेडिकल कॉलेज के पास श्रीजी चौराहे पर बेहाल पड़ी लगभग 30 वर्षीय अर्धविक्षिप्त, निर्वस्त्र महिला को जिला अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था, किंतु पुलिस व अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते रातों रात महिला रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने से सनसनी फ़ैल गई।

किरण नाम की इस महिला को पुलिस चौकी विश्वविद्यालय की सूचना पर सिविल अस्पताल में सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया था। यहां थोड़ी जद्दोजहद के बाद महिला को इमेरजेंसीय में पलंग नंबर 10 पर भर्ती करवा दिया गया था। मोर्चा अध्यक्ष ने मांग की थी महिला को उचित उपचार व सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाए, किंतु उनकी यह मांग किसी को सुनाई नहीं दी। मंगलवार को सुबह जब भानू सहाय अस्पताल के महिला वार्ड के पलंग नं 10 पर पहुंचे तो वह अर्धविक्षिप्त महिला नही मिली। पूछताछ करने पर अस्पताल प्रशासन गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया। उक्त महिला कहां चली गई तब बात को अनसुना करते हुए अस्पताल प्रशासन के लोगो ने बताया कि ऐसा तो यहां होता ही रहता है।
इससे आक्रोश में आए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उक्त महिला को बरामद नही किया जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। भानु की चेतावनी का असर हुआ क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। आंदोलन की जिला प्रशासन को भनक लगी तो अपर नगर मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उन्होंने अध्यक्ष भानु से वार्ता कर मामले को गंभीरता से समझा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा दिए गए आश्वासन में उक्त अर्धविक्षिप्त महिला को दो दिन में ढूंढ कर लाने की बात कही। आश्वासन देने वालों में क्षेत्राधिकारी नगर, निरीक्षक शहर कोतवाल, प्रभारी चौकी मिनर्वा मौके पर रहे।

इस पर चेतावनी देते हुए भानू सहाय ने कहा कि आपने एक दिन का समय मांगा, हम आपको दो दिन का समय देते हैं। यदि दो दिन बाद महिला नही मिली तो बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। धरना में सुरेंद्र सक्सेना, अशोक कुमार सक्सेना, हमीदा अंजुम,रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम,हनीफ खान, प्रदीप नाथ झा , गोलू ठाकुर बंटी दुबे, विकास पुरी, नौशाद खान प्रदीप कुमार गुर्जर, प्रेम सपेरा,एम सी अग्रवाल,नरेश वर्मा, बृजेश राय, अनिल कश्यप, विजय रायकवार, अरुण रायकवार, शंकर रायकवार, सतेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद सोनकर, दुली चंद्र कुशवाहा, ऋषी भारती,राघवेंद्र यादव,हर भजन गुप्ता, अंकुश वर्मा आदि उपस्थित रहे।