झांसी। मंगलवार को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर खेले जा रहे रेल कर्मचारियों की अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित रहे। उनका स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने पहले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी।

आज खेले गये पहले मैच इंजीनिरिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवरो में 8 विकेट खोकर मात्र 84 रन का ही खडा कर सकी जिसमें शिवकांत मिश्रा ने 21 गेंदो पर 28 रन बनाये कमर्शियल इलेवन के पवन और मनीष ने 2-2 विकेट लिए जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमर्शियल की टीम ने मात्र 13.4 ओवरो 10 विकेट खोकर 49 रन पेर आल आउट हो गई जितेंद्र ने 3 विकेट प्राप्त किये इस मैच के मन ऑफ दी मैच शिवकांत मिश्रा रहे। मैच के अम्पायर सुनील पाठक व जे0पी0सिंह रहे।
दूसरे मैच में संकेत एवं दूरसंचार एवं ग्वालियर इंस्टिट्यूट 11 के मध्य खेला गया। संकेत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 133 रनो का स्कोर खडा किया जिसमें हेमंत ने 51 गेदो पर 71रन बनाये। वही ग्वालियर की तरफ से मलखान ने एक विकेट लिया जबाब में ग्वालियर 11की टीम ने 15ओवरो में 9 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी।सतीश चौधरी ने 22 रन बनाए हसन ने 3 विकेट प्राप्त किए।मैच के अम्पायर पवनदीप व अभिषेक शर्मा रहे।
तीसरे मैच के मुख्य अतिथि सुमित कुमार सिंह वर्क्स मैनेजर रेल वर्कशॉप रहे। स्वर्ण सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया एवं सुमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
तीसरे मैच में डीजल वारियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरो में 10 विकेट खोकर 60 रनो का स्कोर खडा किया जिसमें सत्यम राय ने 16गेदो पर 17।
वर्कशॉप 11 की तरफ से अनिल, सुखदेव ने 2,2 विकेट प्राप्त किये । बाद में बैटिंग करते हुए वर्कशाप 11की तरफ से वर्कशॉप11की तरफ से सचिन शिवहरे ने 22 बॉल पर 33 रन । डीजल के संतोष ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ थे मैच सचिन शिवहरे रहे।
इस मैच के अम्पायर अनिरुद्ध यादव व बृजेन्द्र यादव रहे। इस मैच में मोहम्मद सईद उपाध्यक्ष रेल संस्थान शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार उपस्थित रहे।