झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल झांसी मंडल की सभी पोस्टों द्वारा जनवरी में दस दिन अवैध हाकर्स/वेंडर्स एवं रेल टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के फ लस्वरूप 5 रेल टिकट दलाल पक ड़े गए जिनके पास से 2,51,759 रूपये कीमत के रेलवे टिकट जब्त किये गए। इसी अवधि के दौरान 140 अवैध हाकर्स/वेंडर्स पकड़े गए। इनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत कार्यवाही की गई। इनसे 59,630 रूपये का जुर्माना रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा वसूला गया एवं 7 आरोपियों को जेल भेजा गया। इसी अवधि के दौरान 59 चैन पुलिंग के आरोपियों को पकड़ कर रेल अधिनियम की धरा 141 के तहत कार्यवाही कर 15700 रूपये जुर्माना वसूला गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी द्वारा सभी पोस्टों को उच्च सत्यनिष्ठ एवं इमानदारी रखने का निर्देश दिया गया तथा जीरो टोलरेंस टू करप्शन की पालिसी का पूर्णत: पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।