झांसी। रेल प्रशासन द्वारा आगामी कोहरे के मौसम के दृष्टिगत पूर्व मे सूचित मेल/एक्सप्रेस गाडिय़ों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, आवृति में कमी तथा मार्ग परिवर्तन की तिथि में विस्तार किया जा रहा है।
निरस्तीकरण : 11106 झाँसी-कोलकाता प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस साप्ताहिक को 20 दिसम्बर 19 से 31 जनवरी 20 तक की पूर्व तिथि को बढ़ा कर 7 फरवरी से 28 फरवरी तक, 11105 कोलकाता-झाँसी प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस 22 दिसम्बर 19 से 02 फरवरी 20 तक से बढ़ा कर 09 फरवरी से 01 मार्च 20 तक कर दिया गया है। 14309 उज्जैनी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन 16 जनवरी 20 से 30 जनवरी 20 तक को बढ़ा कर 05 फरवरी से 27 फरवरी 20 तक, 14310 उज्जैेनी एक्सप्रेस को 15 जनवरी से 29 जनवरी तक से बढ़ा कर 04 से 26 फरवरी तक निरस्तीकरण कर दिया गया है।
आवृति में कमी : 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दैनिक सोमवार एवं गुरुवार दिसम्बर 2019-16, 19, 23, 26, 30 जनवरी 2020 में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 से फरवरी 2020 में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल मंगलवार एवं शुक्रवार दिसम्बर 2019 में 17, 20, 24, 27, 31 एवं जनवरी 2020 में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 व फरवरी 2020 में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 को आवृत्ति में कमी की गयी है।
आंशिक निरस्तीकरण : 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस साप्ताहिक आगरा कैंट-मथुरा के मध्य निरस्त रहेगी। पूर्व में आगरा कैंट से 20 दिसम्बर 19 से 31 जनवरी 20 तक की तिथि को बढ़ा कर 07 फरवरी से 28 फरवरी तक कर दिया गया है। 2 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 16 दिसम्बर 19 से 27 जनवरी 20 तक को बढ़ा कर 03 से 24 फरवरी तक कर आंशिक निरस्तीकरण कर दिया गया है।