झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बल के अधिकारियों और सैनिकों ने रेलवे अस्पताल में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को अपनी सेवा की भावना दिखाई। शिविर का आयोजन मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज, सहायक सुरक्षा आयुक्त शरीफ मुहम्मद और रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया । इस शिविर में निम्नलिखित अधिकारी व बल सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया –
1- श्री जेतिन बी राज DSC/Jhansi
2-प्रभारी बी.के शर्मा प्रशासन पोस्ट
3-IPF एस.एन. पाटीदार अपराध विंग
4-ct.लोकेन्द्र सिंह झांसी स्टेशन
5-ct.सुरेन्द्र सिंह विष्ट ” ”
6-ctराजेश कुमार मीणा ” ”
7.” नितेश कुमार कागरे ” ”
8. ” विजय शर्मा ” ”
9. ” अरुण सिंह राठौर Dw
10. ” रोहित रिक्रूट
11- ” नरेंद्र कुमार DSC office
12.- ” रोहित RPSF first bt.c coy.