झांसी। लेनदेन के विवाद में अपहृत को पुलिस ने 48 घंटे में सकुशल बरामद कर महिला सहित तीन आरोपियों को दबोच लिया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
विक्की सिंह परिहार निवासी इकबाल नगर थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी द्वारा बुधवार को थाना सीपरी में आकर सूचना दी कि उसके पिता गजराज सिंह का आरोग्य सदन आवास विकास के पास से अपहरण कर लिया गया है जिस सूचना पर तत्काल धारा 364 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा अपहृत की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर झाँसी राहुल श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह एवं एएसपी अविजीत आर शंकर (IPS प्रशिक्षु) के अधीन दो टीमो का गठन किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अपहृत को अपहरणकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश के बामेर क़स्बे में किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है ।
इस सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ गंगाराम का पुरा थाना बानमौर जिला मुरैना म0प्र0 में एक मकान पर दबिश दी गयी तो मकान मालिक द्वारा अवगत कराया गया कि विक्की अहिरवार व अनिल अहिरवार नामक दो व्यक्ति यहाँ वतौर किरायेदार रहते है और अभी कुछ देर पूर्व किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति को लेकर हड़बड़ी में निकल गये हैं ।
पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा करते हुए ग्वालियर में इनके संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी।
उक्त क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि अपहरण कर्ता ग्वालियर से पुनः झांसी होते हुए टीकमगढ़ के रास्ते फिर कही बाहर भागने की फिराक में है एवं इस समय अपहृत को बन्धक बनाकर शिवानी से आगे रक्सा तिराहा के पास ओवर व्रिज के नीचे सुनसान जगह पर बने खण्डहर मे रखे है । इस सूचना पर सम्बन्धित स्थान पर दबिश दी गयी तो मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व एक व्यक्ति व एक महिला अधेरे का फायदा उठाकर भाग गये व एक बृद्ध व्यक्ति जिसके दोनो हाथ पीछे बधे हुए थे मौके से बरामद किया जिसको वादी ने अपने पिता गजराज सिंह अपहृत होना बताया गमछे से बन्धे दोनो हाथो को खोलकर सात्वना देकर पुलिस के संरक्षण में लिया गया । भागे गये अभि0गण की तलाश की जा रही है अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
पकड़े गए आऱोपियों के नाम
1.विक्की अहिरवार पुत्र कमलेश उर्फ गुड्डा नि0 देवीदीन का हाता थाना प्रेमनगर झाँसी
2.पवन पुत्र मोतीलाल बरार निवासी अठोदना रक्सा झाँसी
3. काजल अहिरवार पत्नी अनिल निवासी सुम्मेर नगर थाना प्रेमनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस ऑपरेशन में संलग्न टीम के लिए 25000 के पुरस्कार की घोषणा की गयी है