– मैन आफ द मैच बने नरेन्द्र व नीरज भटनागर
्रझांसी। मंडल खेलकूद संघ उम रेलवे झाँसी के तत्वावधान में आयोजित डीआरएम ट्रॉफ ी के अंतर्गत आज का प्रथम मैच विद्युत (सामान्य) विभाग एवं संकेत व दूरसंचार विभाग की टीमों के मध्य खेला गया। संकेत व दूरसंचार विभाग की टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 147 रन बनाये । जिसमेंराजेंद्र ने सर्वाधिक 59 रन का अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये विद्युत (सामान्य) विभाग की टीम 09 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। गौरव ने नौ रन देकर 04 विकेट लिए। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार संकेत व दूरसंचार विभाग के राजेंद्र को तथा मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार विद्युत (सामान्य) विभाग के मनीष देव को दिया गया।
द्वितीय मैच वरिष्ठ मंडल वाणि’य प्रबंधक विभाग एवं सामान्य प्रशासन स्टोर विभाग की टीम के मध्य खेला गया। वरिष्ठ मंडल वाणि’य प्रबंधक विभाग की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 04 विकेट खोकर कुल 152 रन बनाये। जिसमे नीरज भटनागर द्वारा 52, निखिल कोटे ने 37 एवं जयकुमार के द्वारा 32 रनों का योगदान दिया। उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुये सामान्य प्रशासन व स्टोर विभाग की टीम 69 रन बनाकर आल आउट हो गयी। सामान्य प्रशासन व स्टोर विभाग की टीम से ब्रिजेन्द्र सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। वाणि’य विभाग के नीरज भटनागर व निखिल कोटे ने 02-ने 02 विकट लिए, आशीष शर्मा ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर 03 विकेट, जय कुमार, रोहित मिश्र के द्वारा 01-01 विकट लिए गए। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार वाणि’य विभाग के नीरज भटनागर को तथा मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार सामान्य प्रशासन व स्टोर विभाग के ब्रिजेन्द्र सिंह को दिया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक/मंडल खेलकूद अधिकारी वीके तिवारी, विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणि’य प्रबंधक, शशि भूषण वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, अमित गोयल वरि. मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता आदि उपस्थित रहे। मैच के स्कोरर अमित थापक, रऊफ , सतीश चन्द्र, विवेक मिश्र रहे। कमेंटरी दिलशाद द्वारा की गयी। मैच के अंपायर मुद्दसर खान, मो. आरिफ , निखिल एवं नरेन्द्र श्रीवास्तव रहे।