झांसी। मुक्ता काशी मंच पर 25 से 31 जनवरी तक चलने वाला झांसी महोत्सव 2020 में हर आयु वर्ग के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। कार्यक्रमानुसार 25 जनवरी को सोना महापात्रा, 26 जनवरी को ध्वजारोहण और महा कवि सम्मेलन के साथ यूफोरिया बैंड, 27 जनवरी को मालिनी अवस्थी और वडाली ब्रदर्स का प्रोग्राम, 28 जनवरी को वी फ्रॉक, 29 जनवरी को एमजे 5 डांस ग्रुप, 30 जनवरी को पापोन, 31 जनवरी को मनकीरत औलख का कार्यक्रम है।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, खुला मंच बनाया गया है, पार्किंग के साथ सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ अलग-अलग टीमों को इस आयोजन में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बुंदेली कलाकारों को बेहतर मंच दिया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रंगोली, शिल्प कला, सरस मेला, ओडीओपी के तहत प्रदर्शनी आदि बुंदेलखंड संस्कृति से आमजन रूबरू हो पाएगा। आज जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से चार प्रचार वाहन रवाना किए गए, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां भी दी गई। बताया गया कि प्रचार वाहन अलग-अलग जगह जाकर आमजन को कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां देंगे, नुक्कड़ नाटक की टीम अलग-अलग स्थानों पर जाकर झांसी महोत्सव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देगी।