झांसी। 18 सितंबर को गाड़ी नंबर 02692 के एसी 3 कोच नंबर B-11 में बर्थ नंबर 61, 62 पर यात्रा कर रहे 2 यात्री बिना बुक किए नौ खरगोश साथ ले जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह यादव हमराह प्रधान आरक्षक एमपी शर्मा द्वारा गाड़ी को अटेंड किया गया। गाड़ी 00/45 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई। गाड़ी के ऑन ड्यूटी टीटी ऋषिकेश मीणा द्वारा इस संबंध में एक मेमो दिया गया। इसमें बताया गया कि उक्त यात्री निजामुद्दीन से यात्रा कर रहे हैं व अपने साथ बिना बुक किए नौ खरगोश एसी-3 में ले जा रहे हैं और टिकट नहीं बनवा रहे हैं। उक्त यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक द्वारा समझाया गया परंतु उन्होंने टिकट बनवाने से इनकार कर दिया। इस पर उक्त दोनों यात्रियों को कोच से उतार कर आरपीएफ पोस्ट झांसी पर लाया गया। बाद में प्रधान टिकट परीक्षक रमेश चंद्र द्वारा दोनों यात्रियों द्वारा ले जाए जा रहे 9 खरगोश का भाड़ा निजामुद्दीन से झांसी तक का ₹2754 की टिकट रसीद बनाई गई। इसके बाद दोनों यात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए। दोनों यात्रियों के नाम राघवेंद्र सीएन निवासी जिंदल तिपसवामापा कल बिल्डिंग रोड सहाना सचिन गेस्ट हाउस चिक्का व धनुष निवासी गोरनू फ्लोर 8 क्रोस मारुति नगर बेंगलुरु कर्नाटक बताए गए हैं।