नई दिल्ली/झांसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए हुआ अब तक का रिकॉर्ड बज़ट आवंटन किया गया है। यह 17507 करोड़ रुपए है। यह 2009-14 की अवधि के औसत से 16 गुना या 1479% अधिक है।

बजट 2023-24 में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख बिंदु

• भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत बजट 2023-24 मे उत्तर मध्य रेलवे नेट प्लॉन ऑउट ले- रु 9183.09 करोड़ आवंटित किया गया है।
• जिसमे मुख्यतः नई लाइनो के निर्माण हेतु 2.13 करोड़,
• आमान परिवर्तन के लिए 866.30 करोड़,
• दोहरीकरण के लिए 2774.32 करोड़,
• यातायात सुविधाओं के लिए 1626.62 करोड़,
• सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 780 करोड़,
• रेलपथ के नवीनीकरण हेतु800 करोड़,
• सिगनलिग कार्यों के लिए 500 करोड़,
• बिजली संबंधी कार्यों के लिए 157 करोड़,
• कारखानो हेतु 76 करोड़,
• कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए 27.55 करोड़,
• उपभोक्ता सुविधाओं के लिए 779.07 करोड़ प्राप्त हुए है।
• उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत स्टेशनो के उन्नयन हेतु उपभोक्ता सुविधाओ के अंतर्गत प्रमुख उन्नयन के अंतर्गत 02 कार्य 2317 करोड़ की अनुमानित लागत का प्रावधान रखा गया है।
• मिशन 3000 एमटी के तहत पहचाने गए फ्रेट डेंस HUN रूट पर औटोमैटिक ब्लाक सिगनलिंग हेतु 338 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा रेलवे स्टेशनो के साथ मेट्रो स्टेशनों के एकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल व्यवस्था प्रणाली की स्थापना, गुड्स शेडो में अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, रेलवे प्लेटफार्मों पर एक्स्क्लेटर, सीवेज ट्रीटमंट संयंत्र, स्टेशनो पर लिफ्टों के प्रावधान तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।