झांसी। थाना सीपरी बाजार में पीस कमेटी की बैठक में अलविदा जुमा एवं ईद उल फितर त्योहारों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाने के विषय में बताया गया। इस दौरान झाॅसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के कारण घोषित लॉक डाउन की अवधि में मेडिकल एवं आवश्यक वस्तुओं में शामिल राशन इत्यादि की बिक्री के लिए किराना ट्रेड की दुकानें कोविड नियमों के पालन की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति सरकार द्वारा प्रदान की गई है किंतु बाजारों में पुलिस द्वारा किराने की दुकानें बंद कराई जा रही हैं एवं खुली दुकानों का चालन एवं उनके खिलाफ अन्य कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस संदर्भ में सीपरी थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं व्यापारी नेता संतोष साहू ने सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल से फोन पर वार्ता की उन्होंने बताया कि शासन द्वारा किराना के सामान को आवश्यक वस्तुओं में रखा गया है फलस्वरूप बैठक में निर्णय लिया गया कि रात्रि कर्फ्यू का पालन करते हुए सुबह 7:00 बजे के बाद केवल राशन सामग्री किराना का सामान बेचने वाली दुकानें दोपहर 01:00 बजे तक खोली जाएंगी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूर्ण तरह पालन किया जाएगा। बैठक में व्यापारी नेता चौधरी फिरोज, गोकुल दुबे, संजय चड्डा, बड़ी मस्जिद के हाफिज रियाज एवं हाफिज सलमान उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार एस. आई. बृजेश सिंह ने व्यक्त किया