झांसी/डबरा। शनिवार को उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत डबरा में डाउन ट्रैक पर किमी नम्बर 1182/2-4 पर रेल लाइन फ्रैक्चर होने के कारण उस समय गतिमान एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई जब समय रहते चाबीमैन की निगाह फ्रैक्चर पर पड़ गई और सूचना मिलने पर गाड़ी को रोककर कॉसन आर्डर पर धीमी गति से निकाला गया।

बताया गया है कि झांसी मण्डल रेलवे के डबरा स्टेशन यार्ड में डाउन ट्रैक में चाबीमैन मुकेश कुमार रेल लाइन  की नियमित जांच कर रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि किमी नम्बर 1182/2-4 क्रासिंग पर रेल लाइन में फ्रैक्चर है। उक्त रेल लाइन से गतिमान एक्सप्रेस के गुजरने का सिग्नल होने पर चाबीमैन किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गया। उसने इससे पहले कि गतिमान उक्त रेल लाइन से गुजरती लाइन फ्रैक्चर की सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर डबरा व चीफ पीडब्ल्यूआई को दी। इस सूचना पर स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को सूचना देते हुये गतिमान एक्सप्रेस को सेक्शन में रोक लिया। करीब दो मिनट रुकने के बाद गाड़ी को कॉसन आर्डर देकर धीमी गति से निकाला गया। इसके बाद चीफ डब्ल्यूआई ने सम्बंधित कर्मियों की मदद से पटरी का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। इस दौरान जो भी ट्रेन उक्त रेल लाइन से गुजारी गई, सभी को कॉसन आर्डर देकर धीमी गति से निकाला गया। पीडब्ल्यूआई ने रेल लाइन की मरम्मत के बाद पटरी की जांच के बाद रेल लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी।