झांसी। झांसी मीडिया क्लब की मांग पर इलाइट छबिगृह के सामने स्थित पार्क का नामकरण अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर कर दिया गया है। इस पार्क के प्रवेश द्वार पर गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम की पटिटका लगा दी गयी है। इसका पत्रकारों ने तहेदिल से स्वागत किया और इसके लिए मेयर रामतीर्थ सिंघल की सराहना करते हुए अभिनन्दन किया है। गौरतलब है कि झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल ने ४ जून १९ को मेयर रामतीर्थ सिंघल को ज्ञापन देकर मांग की थी कि इलाइट छबिगृह के सामने स्थित पार्क का नाम अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर कर दिया जाए। ज्ञापन में बताया गया था कि झांसी के पत्रकारों को बैठने के लिए झांसी की हृदय स्थली इलाइट चौराहा पर कोई व्यवस्था नहीं है। यदि इस पार्क को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर कर पत्रकारों को उपयोग करने की अनुमति प्रदान की जाए तो उचित रहेगा। पार्षद विकास खत्री ने इस प्रस्ताव पर संस्तुति प्रदान की थी। इस प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए मेयर ने पार्क का नाम अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर करने की अनुमति प्रदान कर दी। इस पर नगर निगम के बोर्ड ने भी मोहर लगा दी थी।