झांसी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। इसके अनुसार 12547/48 आगरा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-1 कोच आगरा से – 5 मार्च से 29 मई तक = 50 फेरे, अहमदाबाद से – 8 मार्च से 1 जून तक = 50 फेरे प्रभावी रहेगी। 22547/48 ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -1 कोच ग्वालियर से- 7 मार्च से 31 मई तक = 38 फेरे, अहमदाबाद से- 6 मार्च से 30 मई तक = 38 फेरे प्रभावी रहेगी। 12198/97 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (5 दिन) वातानुकूलित चेयर क्लास- 1 कोच ग्वालियर से- 5 मार्च से 30 मई तक = 63 फेरे भोपाल से- 5 मार्च से 30 मई तक = 63 फेरे प्रभावी रहेगी।