• छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल में शव रख परिजनों ने किया प्रदर्शन
    झांसी। खुशी २३ फरवरी को १७ वर्ष की हो जाती। घर-परिवार में खुशी के जन्म दिवस को लेकर उत्साह था, किन्तु जो हुआ उसने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। मौत के कोहराम के बीच खुशी की जन्म दिवस की खुशियों पर मातम का ग्रहण लग चुका था। इण्टरमीडिएट की छात्रा खुशी ने कालेज से परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से इतने तनाव में आ गयी कि उसने घर में फांसी का फन्दा कस कर आत्महत्या कर ली। इससे दुखी व आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खुशी के शव को स्कूल परिसर मेें रख कर प्रदर्शन किया।
    जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी रोड पर स्थित महात्मा हंसराज पब्लिक स्कूल में शहर क्षेत्र निवासी दिगंबर जैन महासमिति के मंत्री राजेंद्र जैन की पुत्री खुशी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। आरोप है कि विद्यालय द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने से खुशी परेशान थी। मानसिक रूप से परेशान खुशी ने कल रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश आज सुबह परिजनों ने फंदे पर लटकती देखी तो कोहराम मच गया। दुखी व आक्रोशित परिजन खुशी की लाश को लेकर विद्यालय पहुंच गए और लाश को विद्यालय परिसर में ही रख कर प्रदर्शन कर विद्यालय प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करना शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की। परिजनों ने इस दौरान बताया गया कि खुशी का २३ फरवरी को जन्म दिवस था, किन्तु उसके पहले ही खुशियों पर ग्रहण लग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कालेज में भीड़ लग गयी और विद्यालय प्रबन्धन पर आरोपों की झड़ी लगना शुरू कर दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर लिया गया है।