झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर झांसी के ईलाइट चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में ‘सरकार महंगाई कम करे या कुर्सी छोड़े’ आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं पंकज रावत ने कहा कि सरकार महंगाई कम करने के मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है जहां एक और कोरोना से लोग बेरोजगार हो गए हैं, भूखों मरने की नौबत आ चुकी है। ऐसे में सरकार के हाथ से महंगाई निकल चुकी है अब सरकार का इस पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। पेट्रोल कंपनियां अपने लाभ के लिए जनता की बलि चढ़ाने से भी नहीं हिचक रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जहां ट्रांसपोर्टेशन महंगा किया है वहीं महंगाई भी अपने उच्च चरम पर आ चुकी है। रावत ने कहा कि अब देश हो या प्रदेश जनता को न बीजेपी सरकार चाहिए ना कांग्रेस या अन्य दलों की। जनता यह चाहती है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अपने पदों को छोड़ दें और पुनः चुनाव हो। अब जनता, जनता का शासन चाहती है। पढ़े लिखे शासन करें, बाबाओं को मंदिर संभालना चाहिए चाय वाले को चाय की दुकान। रावत ने कहा कि अगर महंगाई कम नहीं होती है और जनता को रोजगार नहीं मिलता है तो देश में सरकारों के खिलाफ एक बड़ी क्रांति सड़कों पर देखने मिल सकती है। प्रदर्शन के दौरान कोषाध्यक्ष धर्म शर्मा, संगठन मंत्री राजेश तिवारी, राधारमण उपाध्याय, जिलाध्यक्ष जयकिशन गोस्वामी, प्रीति साहू, आनंद मंगल, अमित यादव आदि उपस्थित रहे।