झांसी। राही होटल वीरांगना, उ0प्र0, पर्यटन निगम, झांसी के सभागार में श्री डी0 प्रदीप कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राहुल श्रीवास्तव एसपी सिटी, सचिन गुप्ता साइबर विशेषज्ञ साइबर जोन टेक्नोलोजी एवं संजय सिंह न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय के सानिध्य में उत्तर-प्रदेश के अभियोजकों के दक्षता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत झांसी मण्डल झांसी के समस्त जनपदों के अभियोजन अधिकारी एवं विवेचकों का प्रशिक्षण कराये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिन गुप्ता साइबर विशेषज्ञ साइबर जोन टेक्नोलोजी एवं संजय सिंह न्यायाधीश पॉक्सो के द्वारा साइबर क्राइम एण्ड इन्फोरमेशन्स सिक्योरिटी व चेन ऑफ कस्टडी, एप्रीसियेशन ऑफ एवीडेन्स इन किमिनल ट्रायल तथा रोल आफ इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर्स एण्ड प्रासीक्यूटर्स इन पॉक्सो केसेज, लैचेज इन इन्वेस्टिगेशन एण्ड प्रासीक्यूशन तथा पक्षद्रोहिता के सबंध में जाहिरा हबीउल्ला शेख बनाम गुजरात राज्य में प्रतिपादित पक्षद्रोहिता से संबंधित सिद्धान्तों के अनुपालन, आर्स एक्ट के साक्षियों का सही प्रस्तुतीकरण एवं त्वरित अभियोजन/ट्रायल इत्यादि विषयों पर अभियोजकों व विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अभियोजकों एवं विवेचकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निराकरण किया गया।
प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला में झांसी मण्डल के 61 थानों के विवेचकों, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौ0) एवं विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो अधिनियम के अभियोजकगणों के अतिरिक्त जगदीश नारायण त्रिपाठी, अन्जू रानी संयुक्त निदेशक अभियोजन, वेदप्रकाश उमराव, रामनरेश ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, महेन्द्रपाल सिंह, रमेश चन्द्र, शिवमूर्ति अभियोजन अधिकारी तथा राजकुमार, सुधीर कुमार, रामसिंह, राजविजय सिंह, संतोष कुमार यादव, दिनेश कुमार, राकेश कुमार वर्मा, रामेन्द्र सिंह पटेल, अजय बहादुर यादव, सुभाष चौहान, सहायक अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन सुधीर कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में वीरेन्द्र गुप्ता, चन्द्रशेखर पाण्डे, पंकज कन्नौजिया, लोकेश दत्त जोशी, देवदत्त राजौरिया, राजेश खरे, भगवतीशरण एवं अरविन्द वर्मा के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। अन्त में मुकेश चतुर्वेदी अपर निदेशक अभियोजन झांसी परिक्षेत्र के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।