झांसी। उप्र व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के आवास पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कारागार व लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयकिशन जैकी भेंट कर विभिन्न व्यापारिक विषयों व समस्याओं पर चर्चा की। ओम शांति नगर निवासियों ने लक्ष्मी ताल के सुन्दरीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि लक्ष्मी ताल का कार्य अति शीघ्र पूरा होगा व व्यापारिक समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, महापौर रामतीर्थ सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए। उप्र व्यापार मण्डल की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, समाजसेवी राजेन्द्र पटवारी, आनन्द मिश्रा, प्रो. एसआर गुप्ता, कॉलोनी के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, राजेश बिरथरे आदि ने मंत्री को पगड़ी, शॉल, झाँसी रानी की मूर्ति, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव राय, सर्राफा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अतुल किलपन, व्यापारी सेना के कुलदीप सिंह दांगी, नगर महामंत्री विवेक सेठ, अमित सक्सेना, अशोक सेन, दिनेश टकसारी, रमेश अग्रवाल, केके गुप्ता, नवीन गर्ग, अनिल चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।