19 नवंबर से शुरू होगी किसान-नौजवान यात्रा

झांसी। किसान रक्षा पार्टी एवं जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट द्वारा बुंदेलखंड के किसान एवं नौजवानों को जनहित की लाभकारी सरकारी योजनाओं एवं अधिकारों को लेकर जागरूक किया जाएगा। जागरूकता के लिए झांसी जनपद में प्रत्येक गांव से होते हुए एक दांडी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 100 लोगों के साथ वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर 2020 को झांसी से प्रारंभ होगी।यह जानकारी पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर वि दुआ एवं जन सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने दी।

उन्होंने बताया कि किसान-नौजवान क्रांति की शुरुआत वीरांगना की नगरी से शुरू होकर बुंदेलखंड में भ्रमण कर किसानों व नौजवानों को जागरूक कर उनमें राजनीतिक चेतना जागृत करेगी। यात्रा के दौरान अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ नागरिक अधिकार पत्र लागू करने, कृषि विधेयक, फसल बीमा, भूमि अधिग्रहण कानून, अन्ना प्रथा, सम्मान निधि, मतदान आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। लोग जुड़ते गये कारवां बनता गया कि तर्ज पर गांव गांव, खेत खलिहान तक अलख जगाने का काम कर ज्ञापन तैयार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति की चिंगारी जलाने वाली धरा जन आंदोलन की चिंगारी सुलगाने में अहम योगदान देगी। यह सिलसिला जारी रहेगा। इस अवसर पर रामजी सिंह जादौन, श्यामसुंदर तिवारी ,राजेश तिवारी ,मंसाराम वर्मा, शिरोमणि सिंह राजपूत ,लखनलाल नरवरिया ,सुनील सिंह चौहान, शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।