बुंदेलखंड दशहरा कमेटी का 2 अक्टूबर को भव्य आयोजन, प्रभु श्री राम की बारात का भ्रमण
झांसी। बुंदेलखंड दशहरा कमेटी (पंजी) के तत्वावधान में किले के पार्श्व में दशहरा मैदान में 2 अक्टूबर को स्वर्ण लंका जिसकी लंबाई लगभग 400 फीट होगी एवं ऊंचाई लगभग 18 फीट ऊंची होगी प्रमुख आकर्षक का केंद्र व हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा रहेगी, आतिशबाजी के तुरंत बाद रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के अवगुण रूपी 80 फुट ऊंचे बारूदी पुतलों का विद्युत दहन मंच से रिमोट से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
होटल भावना में बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने मीडिया से रू-ब-रू होकर बताया कि इस बार यह आयोजन विशेष भव्यता व आकर्षण लिए होगा। विजयदशमी पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में उप्र सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही आयोजन में झांसी जिले के समस्त धर्माचार्य एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जिसमें मुख्य रूप से अनुराधा शर्मा, सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा आरपी निरंजन, जिला अध्यक्ष भाजपा हेमंत परिहार, आशीष अग्निहोत्री, आशीष उपाध्याय, संजय पटवारी के साथ-साथ झांसी के प्रतिष्ठित सम्मानित व्यापारी, उद्योगपति उपस्थित रहेगें।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर को 2 बजे से रंगोली, फैंसी ड्रेस, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पूनम अनुराग शर्मा, सुनीता रवि शर्मा, रचना आशीष उपाध्याय, शुभ्रा आलोक कनकने, सीमा जीतू सोनी, उषा मुन्नालाल सेन रहेंगी। प्रतियोगिता रामकिशन निरंजन एवं प्रदीप त्रिपाठी की देखरेख में होगा।
लखन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रभु श्री राम की भव्य बारात अपराह्न 3:00 बजे राम जानकीपुरम स्थिति मंदिर से जेएम के संचालक राकेश बघेल के द्वारा विधि विधान से पूजन कर रवाना किया जायेगा। यह बारात बलवीर कुशवाह के नेतृत्व में दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां राम रावण का जुलूस मैदान में पहुंचने पर भगवान राम की आरती के साथ-साथ मुख्य अतिथियों द्वारा राम तिलक का आयोजन भी संपन्न होगा राम रावण का जुलूस में रथ, घोड़े, हाथी, बैंड सहित सुसज्जित महिलाएं सर पर कलश रखकर चलेंगे।
इस मैदान पर सोने की लंका रूपी स्वर्ण लंका जिसकी लंबाई लगभग 400 फीट होगी एवं ऊंचाई लगभग 18 फीट ऊंची होगी प्रमुख आकर्षक का केंद्र व हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा रहेगी, आतिशबाजी के तुरंत बाद रावण, मेघनाथ कुंभकरण के अवगुण रूपी 80 फुट ऊंचे बारूदी पुतलों का विद्युत दहन मंच से रिमोट से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
सायं 6:00 बजे से विशाल आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें हरपालपुर, उरई के आतिशबाज, इंदौर से आए इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाज तथा झांसी के मशहूर आतिशबाजी भाग लेंगे। कमेटी का प्रचार प्रसार राजीव राय द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेन्द्र राय, आलोक कनकने, संजय पटवारी, संजय झां, जितेंद्र सोनी (जीतू), सोमकांत निगम, अनूप सहगल, प्रदीप त्रिपाठी, राम किशन निरंजन, अनूप जैन, संजय झा, बंटी सोनी पार्षद, राजू गुप्ता रक्सा सहित कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।