झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर के अनुसार 9 जनवरी को भारोत्तोलन एवं पॉवर लिफ्टिंग अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस में अयोजित की गई। टीम का गठन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉo सूरज पाल सिंह कसाना के द्वारा कर दिया गया है प्रतियोगिता के आधार पर विजयी खिलाड़ियों की सूची निम्नानुसार है :-
*पॉवर लिफ्टिंग*
पुरूष वर्ग में भार वर्ग 59 में मॉडर्न कॉलेज के कुलदीप पटेल कुल भार 315 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे भार वर्ग 66 में बीयू कैंपस के बालेंद्र कुमार कुल भार 435 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे भार वर्ग 74 में बीयू कैंपस के प्रखर सारस्वत कुल भार 410 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे भार वर्ग 83 में पंडित जैन कॉलेज बांदा के अवध आशीष तिवारी कुल भार 440 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे भार वर्ग 92 में बी.के.डी अरशद खान कुल भार 465 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे भार वर्ग 120 में बीयू कैंपस के शांतनु गुप्ता कुल भार 510 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे l
*वेटलिफ्टिंग*
पुरूष भार वर्ग 100 में बीयू कैंपस के सचिन यादव कुल भार 190 किलो ग्राम उठा कर विजय रहे l
प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय , कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वशी मोहम्मद, सहायक कुलसचिव (वित्त) सुनील कुमार सेन द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की गयी l