झांसी। उत्तर मध्य रेल झांसी रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष कुमार ने सोमवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन नंबर चार का ट्राली पर सवार होकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम आशुतोष कुमार ने अधिकारियों से भी संबंधित व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया रेल लाइन पर चल रहे लाइन के कार्य का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने ट्रॉली से रेल लाइन सहित सभी संस्थापनों का बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक प्वाइंट्स को गहनता से परखा। स्टेशन को सिग्नल सिस्टम को लाइन से जोड़ने वाले प्वाइंट भी चेक किए। ट्राली निरीक्षण के समय झांसी मंडल परिचालन प्रबंधक लेफ्ट. अखिल शुक्ला, वीरागना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर, स्टेशन अधीक्षक एके सिंह, वरिष्ठ रेल पथ निरीक्षक, सहायक रेल पथ निरीक्षक सहित सिंगल व टीआरडी विभाग के रेल के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।