झांसी। जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में सुरक्षा उपायों की अनदेखी के चलते रात्रि में काम कर रहे मजदूर पर फिलोरी मशीन गिर गई जिससे दब कर उसकी मौत हो गई।

घटना जनपद झांसी के टहरौली थानान्तर्गत मेहगांव की बताई जा रही है। जहां सैकड़ों बीघे में सोलर प्लांट लग रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए काम कर रही कम्पनी में लगभग 40 वर्षीय परशुराम मीना पुत्र तुलसीराम मीना निवासी खंडवाहा छिरवेल थाना छगांव माखन भी काम करता था। परशुराम के साथियों के अनुसार वह लोग यहां लगभग तीन माह से काम कर रहे हैं। परशुराम को सोलर प्लेट लगाने का काम मिला था। प्लांट पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी के रात्रि में काम कराया जा रहा है। रात्रि में भी एक प्लर पर काम हो रहा था। जहां फिलोरी मशीन लगी हुई थी। मशीन के पास में परशुराम काम कर रहा था।

रात लगभग 10 बजे अचानक मिट्टी धसने के कारण फिलोरी मशीन पलट गई और परशुराम उसके नीचे दब गया। लगभग आधा घंटे बाद मशीन को उठाया गया ओर उपचार के लिए उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि उसकी मौत कम्पनी में लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।