मऊरानीपुर स्टेशन पर संरक्षा सेमीनार का आयोजन
झांसी। 17 मार्च को कार्यकारी वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/झांसी अतुल यादव के निर्देशन एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर “संरक्षा सर्वदा सर्वप्रथम” विषय पर “संरक्षा सेमिनार” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यत निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई –
1 .डी.सी./आर.सी मेमो का महत्व ।
2 .आपात स्थिति मे ट्रेनों का संचालन ।

3. OHE अनुरक्षण के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां I
4. शंटिंग कार्य के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां ।
5. समपार फाटकों पर कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां ।
6.प्वॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण का महत्व तथा उनके अनुमापन ।
7. आग की रोकथाम हेतु अपनायी जाने वाली सावधानियां I
8.कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां ।
इस सेमिनार में संरक्षा सलाहकार नीलू कुमार, एस.बी. सिंह, गोविन्द दास स्टेशन प्रबंधक मऊरानीपुर एस एस परिहार, एस एस ई. सी एण्ड डब्ल्यू एन के सिंह , पी सी कुशवाहा जे.ई. सिग्नल मऊरानीपुर, आर पी मीणा जे ई पीवे मऊरानीपुर आदि ने भाग लिया।