झांसी। आशुतोष मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए  सिद्धनाथ पाटीदार निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झाँसी तथा  रविन्द्र सिंह राजावत उप निरीक्षक CPD टीम झाँसी रेल सुरक्षा बल को The best performer of Jhansi Division शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ कमाण्डेंट आलोक कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।