डेली गांव में छापे में लोडर, 51 घरेलू गैस सिलेंडर, बुकिंग पर्चियां, मशीन बरामद
झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के डेली गांव में घरेलू गैस के सिलिण्डर से अवैध रिफलिंग का गोरखधन्धा जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा। इस कार्यवाही के दौरान पूर्ति विभाग की टीम से धक्क ा-मुक्की कर मौके पर मौजूद आरोपियों ने भागने की कोशिश की, किन्तु पकड़े गए। टीम ने मौके से लोडर वाहन, 51 घरेलू गैस सिलेंडर, सौ बुकिंग पर्चियां व गैस रिफलिंग करने की तीन मशीन आदि बरामद कर थाने में तहरीर दे दी।
बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर जिला पूर्ति विभाग के निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम, डोली शर्मा, पूर्ति लिपिक सतीश कुमार आदि की टीम ने थाना रक्सा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेली में आज प्रात: छापा मारा। इस दौरान राज गैस सर्विस का लोडर वाहन व 51 घरेलू गैस सिलेंडर एवं गैस रिफलिंग करने की तीन मशीन आदि का प्रयोग कर सिलिण्डर से गैस रिफिल करते दो व्यक्ति मिले। टीम को देख कर रिफिल कर रहे लोग भागने लगे। इस पर टीम के सदस्यों ने दोनों को पकडऩे की कोशिश की तो वह धक्का-मुक्की पर उतर आए। टीम ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पीवीआर प्रभारी आईडी साहू और आदिल अहमद आदि मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को पकड़ लिया।
टीम को मौके से मिले 51 घरेलू गैस सिलेंडर में छत्तीस भरे व पन्द्रह आधे भरे हुए थे। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि बरामद लोडर व सिलण्डर राज गैस एजेंसी के हैं। मशीनों का प्रयोग कर इन सिलण्डर से गैस निकाली जा रही थी। इस प्रकरण में थाना रक्सा को तहरीर दे दी गयी है। इसमें डिलीवरी मैन हरिराम व बृजेन्द्र पाल के अलावा रानीपुर में काम करने वाला प्रहलाद का नाम सामने आया है।