• सीसी टीवी फुटेज में दिखे दो चोर
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत रसबहार कालोनी में चोरों ने लोको पायलट के सूने मकान के ताले तोड़ कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लग सकी। घटना की जानकारी तब हुई जब गृह स्वामी डयूटी समाप्त कर वापस घर लौटा।
    बताया गया है कि सीपरी बाजार में रसबहार कालोनी में लोको पायलट दया राम सिन्धी अपने पत्नी के साथ रहते हैं। उनके दो बच्चे बाहर पढऩे के लिए गए हुए हैं। दयाराम की पत्नी कुछ दिनों से अपने गांव गयी हुई थीं। दयाराम शनिवार की सुबह अपने आवास के ताले लगा कर डयूटी पर राजधानी एक्सप्रेस को लेकर से दिल्ली चले गए थे। आज रविवार को वह शताब्दी एक्सप्रेस को लेकर वापस लौटे। डयूटी समाप्त कर वह अपने घर पहुंचे और बाउण्ड्री के दरवाजे का ताला खोल कर जब अन्दर गए तो हतप्रभ रह गए। अन्दर के कमरों के ताले टूटे थे। कमरों में रखी अलमारी आदि खुली और सभी सामान अस्त-व्यस्त हालत में फैला पड़ा था। दयाराम के घर में चोरी की सूचना मिलने पर आसपड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
    घटना स्थल की स्थिति को देखने से स्पष्ट था कि चोरों ने रैकी करके रात में किसी समय दयाराम के घर की बाउण्ड्री फांदी और अंदर प्रवेश कर ताले तोड़ कर कमरों को खंगाला और नगदी व आभूषण आदि चोरी कर रातों रात रफूचक्कर हो गए। आसपड़ोस के सीसी टीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पता चला कि दो चोर रात तीन बजे घर में घुसे और चौबीस मिनट के बाद घर से बाहर निकले। चोरों में एक लंगड़ा कर चल रहा था। इसमें एक टोपी पहने था जबकि दूसरा मुंह पर कपड़ा बांधे था। इस घटना की सूचना दयाराम ने थाना सीपरी बाजार की चौकी मसीहागंज में दे दी है।