झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय में हुई विभागीय गुडस गार्ड पद चयन की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर सीट) को जारी कर दिया गया है ताकि परीक्षार्थी उस सीट से सही आंसर का मिलान कर लें और यदि किसी को उत्तर कुंजी को चुनौती देना है तो वह तीन मार्च तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
दरअसल, झांसी में ट्रेफिक रनिंग विभाग झांसी मण्डल में एलजीएस विभागीय गुडस गार्ड पद चयन हेतु परीक्षा २३ फरवरी को आयोजित की गयी थी। परीक्षा का प्रश्न पत्र इस बाद ऑब्जक्टिव रखा गया था। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी की शिकायत चर्चाओं में थीं। इधर, परीक्षा की आंसर सीट को परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों के मध्य सार्वजनिक कर दिया गया है। इस आंसर सीट को समस्त यातायात निरीक्षक, स्टेशन मास्टर/अधीक्षक, टीएनआई, सीवाईएम, सीएचसी उमरे/झांसी मण्डल को जारी कर दिया गया है ताकि वह इसे अभ्यर्थियों को दिखा सकें। इसके अलावा इस उत्तर कुंजी को झांसी मण्डल (एनसीआर) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गयी है। वेबसाइट का लिंक भी जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि यदि किसी को उत्तर कुंजी को चुनौती देना है तो वह मण्डल रेल प्रबन्धक कार्मिक झांसी के कार्यालय के टीआर अनुभाग में अपना अभ्यावेदन तीन मार्च तक दोपहर १२ बजे तक प्रस्तुत कर सकता है।