• सिलेण्डरों में मिली गैस कम, गोदाम बंद कर भागे कर्मचारी
    झांसी। होलिकोत्सव के मद्देनजर कुकिंग व कामर्शियल गैस की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिये जिला पूर्ति विभाग द्वारा बांटमाप विभाग के सहयोग से आज कई गैस एजेन्सियों के गोदामों पर आकस्मिक चैकिंग की। जिसमें दो गैस एजेंसी पर गैस सिलेण्डर में निर्धारित से कम गैस के मामले पकड़े गये जब कि एक गोदाम में स्टॉक के अनुरूप सिलेण्डर नहीं मिले और चौथे गोदाम में ताले लगाकर कर्मचारी भाग गये व बुलाये जाने के बावजूद गोदाम का निरीक्षण कराने संचालक नहीं पहुंचा। उक्त चारों मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
    जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम में शामिल एआरओ महेश चन्द्र गौतम, पूर्ति निरीक्षक डॉली शर्मा, देवनाथ एवं बांटमाप निरीक्षक ए.के. सक्सेना ने जमुना गैस एजेंसी व अन्या गैस सर्विस परवई के गोदामों में चैकिंग की। चैकिंग में दोनों गोदामों में कई सिलेण्डरों में कम गैस पायी गयी। इस मामले में बांटमाप विभाग द्वारा घटतौली का प्रकरण बनाया जब कि पूर्ति विभाग द्वारा सिलेण्डरों में गैस कम मिलने पर सम्बन्धित कम्पनी के विक्रय अधिकारियों को पत्र लिखा गया।
    इसी प्रकार दूसरी टीम में शामिल पूर्ति निरीक्षक उमेशचन्द्र शुक्ला, आदित्य कुमार व प्रभाकर देव ने शिवांग भारत गैस सर्विस डडिय़ापुरा के गोदाम पर छापा मारा किन्तु गोदाम में ताले लगे मिले। काफी देर तक कर्मचारियों का इंतजार किया गया किन्तु कोई नहीं पहुंचा तब एजेंसी के संचालक से सम्पर्क कर चैकिंग कराने को कहा। इसके बाद भी संचालक जब चैकिंग कराने नहीं आया तब मजबूर होकर टीम ने गोदाम को सील कर दिया और उस पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इस गोदाम में जांच नियमानुसार बाद में की जायेगी। इसी टीम ने झांसी इंडेन गैस सर्विस सदर बाजार के गोदाम में चैकिंग की इस दौरान गोदाम में १९ किलोग्राम के सिलेंडर का जब स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया तो निर्धारित संख्या से कम मिले। इसके अलावा गोदाम में रखी तौल मशीन भी अमानक पायी गयी। इस पर एजेंसी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।