झांसी। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में राष्ट्रीय एकता काव्य समारोह का शुभारम्भ मंच संस्थापक/ मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० अन्जू दत्त प्राचार्य आर्य कन्या महाविद्यालय, डा. कुसुम सिंह वरिष्ठ कवियत्री एवं लेखिका कानपुर, डा. प्रीति सिंह परमार कवियत्री व प्राचार्य बीएड कालेज टीकमगढ़, डा. रमेश त्रिपाठी कवि व गीतकार ग्वालियर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं गीतकार डा. देवदत्त द्विवेदी छतरपुर ने तथा संचालन कवियत्री डा. शारदा पायल एवं डा. सुखदेव व्यास ने किया।
इस मौके पर मंच की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा देशभर से आये लगभग ५० रचनाकारों को सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से रचनाकारों में अनूप मिश्रा देवप्रयागी दिल्ली, प्रमोद कुमार चौहान विदिशा मप्र, अनिल कुमार निश्छल बांदा, जेसिक सैनी दिल्ली, शायर देव मेहरानिया अलवर राजस्थान, ज्योति अग्निहोत्री इटावा, मनोज तिवारी छतरपुर, पूरन चंद गुप्ता पूरन निवाड़ी टीकमगढ़, योगेन्द्र मिश्रा अम्बर गुरसरांय, मोहन सोनी अटल झांसी, सीताराम राय सरल निवाड़ी, विवेक बरसैय गुरसरांय, श्यामजी यादव लखन एवं रामकुमार पाण्डेय झटपट झांसी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शारदा सिंह पायल व आभार राजेश तिवारी ने व्यक्त किया।