समय पालन एवं संरक्षा में भी सराहनीय प्रदर्शन

 झांसी। झांसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कुशल मार्ग–दर्शन में यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ-साथ माल धुलाई एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है I इस श्रंखला में पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर मंडल द्वारा जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए, विशेष पार्सल ट्रेनें अधिकतम अनुमेय गति से चलाई गईं। इन पार्सल ट्रेनों के सुचारू और अवरोध मुक्त संचालन के लिए मंडल परिचालन विभाग द्वारा निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई थी। अक्टूबर माह में कुल 140 पार्सल गाड़ियों का निर्बाध संचालन किया गया, जिनसे खानपान सहित आवश्यक वस्तुओं का परिवाहन औसतन 60 किमी प्रति घंटा की गति से किया गया I इस प्रकार लगभग 05 पार्सल स्पेशल गाडी का संचालन प्रति दिन किया गया I

माह के दौरान डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से ट्रेनों का संचालन अधिक रहा, डीजल इंजन के माध्यम से जहाँ 483 किमी प्रति दिन के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया गया, वहीँ इलेक्ट्रिक इंजन से 556 किमी प्रति दिन के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया गया I

मंडल द्वारा अक्टूबर माह के दौरान निरंतर रूप से किये जा रहे अनुरक्षण कार्य के साथ-साथ मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का अधिकतम अनुमेय गति से संचालन करते हुए 87.20 प्रतिशत समय पालनता बरकरार राखी गयी I उल्लेखनीय है माह अक्टूबर में LPGU साइडिंग से 19 रैक कुल 77.07 टन फ्लाई एश का लदान किया गया जो किसी भी माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जिससे 3.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया I यह भी उल्लेखनीय है मंडल द्वारा विगत माह में भूमि संसाधनों से भी रू. 55.71 लाख के राजस्व प्राप्त किया है I