झांसी। कानपुर में हुए बिकरू कांड में पूर्ति निरीक्षक को निलंबित करने के विरोध में बुधवार को यूपी फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स और आफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिला पूर्ति कार्यालय पर अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और निलंबन बहाल न होने पर सख्त आंदोलन की चेतावनी दी।
एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री टीएन चौरसिया के नेेतृत्व में हुए प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में झांसी जिला कार्यालय के बाहर भी कर्मचारी-अधिकारियों ने विरोध जताया। साथ ही काली पट्टी बांधकर काम किया। इस मौके पर अधिकारी और कर्मचारियों ने कहा कि बिकरू गांव में राशन न बांटे जाने पर पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह पर की गई कार्रवाई गलत है। विकास दुबे जैसे दबंग पहले पूर्ति निरीक्षक से मारपीट कर चुके थे। तब विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी और कर्मचारी कोरोना काल में घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर एक सप्ताह में निलंबन वापस नहीं लिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डीएसओ तीर्थराज यादव, उमेश शुक्ला, डौली शर्मा, दिलीप साहू, सुरेंद्र अहिरवार, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनीता अग्निहोत्री, कृष्ण कुुमार, दीपक रायकवार, उर्मिला, विकास अग्रवाल, सुभाष कुमार व राहुल कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

A