झांसी। जम्मू कश्मीर में डयूटी को अंजाम देते समय आग की लपटों से घिर कर वीरगति को प्राप्त हुए मेजर अंकित बुदराज के पार्थिव शरीर को उनके गृह निवास बिजौली में सेना के अफसरों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई। सेना के इस वीर अफसर को अंतिम विदाई देने के लिए सदर विधायक रवि शर्मा सहित जनसैलाब शमशान घाट पहुंचा।
गौरतलब है कि झांसी के बिजौली निवासी अंकित बुद्वराज उत्तरी कश्मीर के वारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में तैनात थे। जहां उनकी हट में किन्हीं कारणों के चलतेे आग लग गई थी। आग की लपटों के बीच फंसी पत्नी व पालतू कुत्तों को बचाने में तो अंकित कामयाब हो गये। लेकिन खुद आग की लपटों से बुरी तरह झुलस गये। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी थी। मंगलवार को अंकित का पार्थिव शरीर उनके घर बिजौली पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के साथ अंकित के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में नायब सूबेदार संजय कुमार शुक्ला के अलावा पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी के महा मंत्री देवेश खरे, रामकुमार, हरिराम, अशोक मिश्रा, राकेश राजपूत, मदन शुक्रे, सुरेंद्र सिंह, रामजी गोस्वामी आदि ने समवेत श्रंद्धाजलि अर्पित की। वहीं विशाल जनसैलाब ने मेजर को गमगीन आंखों से अंतिम विदाई दी।