झांसी। उमरे के झांसी मण्डल यात्री सुविधाओं में विकास के साथ-साथ रेल राजस्व में बढोत्तरी के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ के नेतृत्व तथा वरिष्ठ मंडल वाणि’य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार, मंडल वाणि’य प्रबंधक नीरज भटनागर के निर्देशन में झांसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के मई माह में माल यातायात से 62.19 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है जो कि पिछले माह फरवरी में प्राप्त अभी तक की उ’चतम आय 58.61 करोड़ रुपए से भी अधिक है तथा मई माह के लक्ष्य से 25.25 प्रतिशत से अधिक है। इसी प्रकार टिकट चैकिंग के पेनाल्टी केसों से मंडल ने मई माह में अधतन उ’चतम आय 03.14 करोड का राजस्व अर्जित किया जो की गत वर्ष में मई माह में प्राप्त राजस्व 03.00 करोड से 04.64 प्रतिशत अधिक है तथा लक्ष्य से 50.77 प्रतिशत अधिक है ।